🔳 मेडिकल स्टोर के नाम पर नब्ज टोटलने वाले भी आएंगे रडार पर
🔳 नगरीय क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा अभियान
🔳 बगैर डिग्री व रजिस्ट्रेशन के संचालित क्लीनिक होंगे सील
🔳 मुनाफे के फेर में गांव के लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ पर आमादा झोलाछाप
🔳 मुख्य चिकित्साधिकारी बोले – जल्द चलेगा अभियान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

मुनाफे के फेर में बगैर मेडिकल डिग्री व रजिस्ट्रेशन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी जाएगी। मेडिकल स्टोर के नाम पर क्लीनिक चलाने वाले भी रडार में लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए विशेष अभियान चलाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पंत के अनुसार बगैर रजिस्ट्रेशन व डिग्री के ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिक खोलकर बैठे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जल्द विशेष टीम छापेमारी अभियान भी चलाएगी।
नगरीय क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरु हो गई है। गांवों में बगैर डिग्री व रजिस्ट्रेशन के झोलाछाप लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ पर आमादा है। सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गांवों के लोग मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में पहुंचते हैं जहां झोलाछाप मरीजों को शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली स्टेरॉयड दवाइयां देते हैं। कुछ दिन तक सही रहने के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने लगती है। हालात बिगड़ने पर मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास पहुंचते हैं पर तब तक काफि देर हो चुकी होती है। झोलाछाप बगैर डिग्री के ही लोगों को मनमाने ढंग से दवाइयां देकर मोटा मुनाफा कमाते हैं जबकि कई मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के नाम पर ही चिकित्सकों की तरह ग्रामीणों का उपचार करते हैं जबकि बगैर डिग्री व सीएमओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन करें बगैर ऐसी गतिविधियां प्रतिबंधित है बावजूद नियमों को ताक पर रख ग्रामीणों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। बेतालघाट, गरमपानी, खैरना, सुयालबाड़ी, धनियाकोट, काकड़ीघाट, सिमलखा, रामगढ़ समेत तमाम क्षेत्रों में झोलाछापों पर कार्रवाई को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे झोलाछापों पर सख्त कार्रवाई को अब स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाएगा ताकी लोगों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ पर अंकुश लग सके। सीएमओ डा. हरीश पंत के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछापों पर कार्रवाई को छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। बगैर डिग्री व रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक संचालित करने वालों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *