🔳 गाली गलौज कर होटल में भी कर डाली तोड़फोड़
🔳 बारात में शामिल युवकों ने पातली बाजार में की अराजकता
🔳 मारपीट में घायल व्यापारी उसकी पत्नी व भाई का सीएचसी गरमपानी में हुआ उपचार
🔳 स्थानीय लोगों ने मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की उठाई मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर होटल स्वामी, उसकी पत्नी व भाई के साथ हुई मारपीट से हड़कंप मच गया। बाजार में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। मारपीट में शामिल लोगों पर होटल में भी तोड़फोड़ का आरोप है। मारपीट में घायल हुए तीनों लोगों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। मारपीट में शामिल लोग व्यापारी की बाइक भी ले गए। स्थानीय लोगों ने मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को पातली बाजार क्षेत्र में होटल स्वामी आंनद नेगी के होटल में बेतालघाट क्षेत्र में बारात में शामिल होने जा रहे दो युवक पहुंचे। युवकों ने आंनद से होटल में शराब पीने को कहा पर आंनद ने साफ मना कर दिया। आक्रोशित युवकों ने आंनद से बहस शुरु कर दी। कुछ देर बाद अपने करीब एक दर्जन साथियों को भी बुला लिया। आपा खोए युवकों ने होटल स्वामी आनंद नेगी, उसकी पत्नी सोनी के साथ मारपीट शुरु कर दी। बीच बचाओ को पहुंचे आनंद के भाई बालम को भी पीट डाला। एकाएक हुए हंगामे से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के व्यापारियों ने बामुश्किल व्यापारी उसकी पत्नी व भाई को आक्रोशित युवकों के चंगुल से बचाया। युवकों ने व्यापारी की होटल में भी तोड़फोड़ कर डाली। होटल के बाहर खड़ी बाइक भी ले गए। आरोप है की युवकों ने बजोल क्षेत्र में भी तांडव किया। मारपीट में घायल तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आंनद, उसकी पत्नी व भाई का उपचार किया। भाई को सिर पर गहरी चोट पहुंची है। आनंद सिंह के अनुसार युवकों ने दुकान में मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी तक दे डाली। स्थानीय व्यापारियों ने मारपीट में शामिल युवकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।राजस्व उप निरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार मारपीट व हंगामे की सूचना मिली है। फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *