सरकार के नियमों का पालन जरूरी
लापरवाही बढ़ा सकती है संक्रमण
गरमपानी डेस्क : कर्फ्यू में भले ही ढील दे दी गई हो पर खतरा अभी पूरी तरीके से टला नहीं है। ऐसे में यदि नियमों का पालन नहीं हुआ तो एक बार फिर पुरानी स्थिति सामने आ सकती है। ऐसे में सरकार की बनाई गाइडलाइन के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
कोरोना संक्रमण के रोजाना के आंकड़े हालांकि संक्रमण कम होने की पुष्टि कर रहे हैं पर खतरा अभी पूर्ण रुप से नहीं टला है कई जगह संक्रमण अभी भी रफ्तार पकड़ रहा है। हालांकि सरकार ने कर्फ्यू में ढील दे नियमानुसार दुकाने खोलने व वाहन संचालित करने की छूट दे दी है पर पूरी सतर्कता के साथ थोड़ी सी लापरवाही एक बार फिर कोरोना संक्रमण को बुलावा दे सकती है। ऐसे में सरकारी नियमों का पालन करना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर व मास्क का इस्तेमाल संक्रमण की रोकथाम को कारगर है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही बड़े खतरे को दावत दे सकती है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी आह्वान किया है।