= क्षेत्र में कई लोगों को कर चुके घायल
= कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
= गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की उठी मांग

(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार में गोवंशीय पशु हमलावर होने लगे हैं। आवाजाही कर रहे लोगों की जान जोखिम में है। स्थानीय लोगों ने गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
इन दिनों गरमपानी खैरना बाजार मे गोवंशीय पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। आसपास के गांवों से लोग गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ रहे हैं ।अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाजार क्षेत्र में पशु रोड के बीचो बीच बैठ रहे हैं। जिससे जाम भी लग रहा है। वही पैदल आवाजाही करने वाले लोगों पर हमलावर भी हो जा रहे हैं। कई लोग चोटिल हो चुके हैं वहीं कई लोग बाल-बाल बचे हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा सामने आने का खतरा बना हुआ है। कई बार लोग गोवंशीय पशुओं को गौ सदन भेजे जाने की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। यही हालात रहे तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है। क्षेत्रवासियों ने गोवंशीय पशुओ को गौ सदन भेजे जाने की पुरजोर मांग उठाई है।