◾ एसपी क्राइम ने किया बेतालघाट थाने का वार्षिक निरीक्षण
◾ मताहतों को दिए गए विभिन्न दिशा निर्देश
◾क्षेत्रवासियों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं मांगे सुझाव

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एसपी क्राइम ने बेतालघाट थाने का वार्षिक निरीक्षण कर मताहतों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण रजिस्टर व दस्तावेजों की स्थिति जांची। महिला सुरक्षा को थाने में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क लाइन की कार्यप्रणाली देखी। क्षेत्रवासियों के साथ गोष्ठी कर समस्याएं व सुझाव मांगे।
एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र ने बेतालघाट थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। ऑनलाइन जीडी, एफआइआर, आरोपपत्र, अंतिम रिपोर्ट के अतिरिक्त विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल का मौका मुआयना किया। महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली देखने के साथ ही रजिस्टर व दस्तावेजों की स्थिति देखी। साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मातहतों को विभिन्न दिशा निर्देश भी दिए गए बाद में थाना परिसर में व्यापारियों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने समस्याएं जानी प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही विभिन्न सुझाव भी मांगे। नशे का अवैध कारोबार करने वालों की गोपनीय सूचना पुलिस को देने की अपील की। क्षेत्रवासियों ने ओखलढुंगा – अमगडी़ व नैनीताल – पंगूट मार्ग पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग उठाई। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को जनता के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज नयाल, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, महनाज अंसारी, ग्राम प्रधान मनोज पडलिया, प्रताप बोहरा, प्रेम बुधौडी़, चंपा जलाल आदि मौजूद रहे।