= भाजयुमो मंडल प्रभारी ने सीएम से की मुलाकात
= समस्याओं के समाधान को सौंपा ज्ञापन
= सीएम ने दिलाया सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा
(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
बेतालघाट क्षेत्र की समस्याएं मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गई है। समस्याओं के समाधान को भाजयुमो मंडल प्रभारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
गरमपानी भाजयुमो मंडल प्रभारी तारा भंडारी ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याएं गिनाई। ज्ञापन सौप राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में एमए व बीए में इतिहास व भूगोल विषय शुरु करने, पार्किंग निर्माण किए जाने, सीएचसी में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था शुरू करवाने तथा बेतालघाट में स्थित नकुवा बूबू , अमेल देवी तथा दुर्गापुरी धाम मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की मांग उठाई। साथ ही क्षेत्र के नौनिहालों को तकनीकी शिक्षा से लैस करने के लिए क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की मांग की। मुख्यमंत्री ने भाजयुमो मंडल प्रभारी को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया साथ ही जल्द बेतालघाट दौरे का भी भरोसा दिया।