🔳 बाजार में जूलूस निकाल नारेबाजी कर उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग
🔳 यूनियन अध्यक्ष पर टिप्पणी से सातवें आसमान पर पहुंचा पारा
🔳 भ्रामक व झूठी विडियो पोस्ट करने का जड़ा आरोप
🔳 कार्रवाई न होने पर कोसी घाटी में वाहनों का संचालन ठप करने की दी चेतावनी
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट में यूट्यूबर के खिलाफ बेतालेश्वर खनन वाहन समिति से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य सड़क पर उतर आए। मुख्य बाजार क्षेत्र से जूलूस की शक्ल में बेतालघाट थाने पहुंचकर यूट्यूबर के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया। शिकायती पत्र सौंपकर दो टूक चेतावनी दी की यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे क्षेत्र में वाहनों का संचालन ठप कर दिया जाएगा।
मंगलवार को बेतालेश्वर खनन वाहन समिति से जुड़े दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य संगठन अध्यक्ष अतुल भंडारी व संरक्षक दिलीप सिंह नेगी की अगुवाई में बेतालघाट थाने पहुंचे। क्षेत्र के एक यूटयूबर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यूट्यूबर पर गंभीर आरोप लगा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र के माध्यम से बताया की यूट्यूबर डंपर व्यवसायियों व अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के खिलाफ भ्रामक व झूठी विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहा है। संगठन अध्यक्ष अतुल भंडारी ने आरोप लगाया की व्यवसाय में बाधा उत्पन्न होने पर जब बीते दिनों यूट्यूबर को फोन किया तो उसने फोन रिसिव नहीं किया। 18 मई को जब डंपर स्वामी प्रकाश पडियार के प्रतिष्ठान पर यूट्यूबर को मुलाकात के लिए बुलाया तथा झूठी व भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में न डालने को कहा तो वह भड़क गया। अपशब्द कहने के साथ ही डंपरों को सीज करवाने की धमकी भी दे डाली यहीं नहीं कुछ देर बाद फेसबुक के जरिए मुझे गुंडा प्रवृति का व्यक्ति बताकर मेरी व मेरे परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल कर दी जबकि आज तक कहीं भी उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। बेतालघाट क्षेत्र में उसके परिवार की गिनती संभ्रांत परिवारों में होती है। डंपर यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने यूट्यूबर पर कार्रवाई करने तथा उसके चैनल को भी बंद करने की मांग उठाई। चेतावनी दी की यदि कार्रवाई नहीं हुई तो फिर कोसी घाटी में वाहनों का संचालन पूर्ण रुप से ठप कर दिया जाएगा। इस दौरान दिलीप सिंह नेगी, तरुण शर्मा, हिमांशु तिवाड़ी, राम सिंह रावत, गुड्डू वर्मा, कृपाल बिष्ट, दिनेश लोहनी, मदन दरमाल, विरेन्द्र भंडारी, सुनील दरमाल, पीयूष मेहरा, हरीश मेहरा, चन्दन नेगी, महेंद्र रावत, पंकज जोशी, दीपक जलाल, अमित कुमार, सतीश, देव सिंह जलाल, भगत पडियार, योगेश कुमार, नरेंद्र सिंह, भुवन सिंह, हितेन्द्र मेहरा, कविराज बोहरा, अर्जुन सिंह, हीरा सिंह, दिनेश लोहनी, हेम जोशी, हीरा सिंह, मदन सिंह समेत कई वाहन स्वामी मौजूद रहे।