◾रसायन विज्ञान के प्रवक्ता की बेटी है तेजस्विता
◾शानदार प्रदर्शन पर शिक्षकों व क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
◾जीआइसी ढोकाने का इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 98.56 फिसद
◾ दीपक चंद्र ने हासिल किए सबसे ज्यादा 86% अंक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अटल उत्कृष्ट विद्यालय बेतालघाट की छात्रा तेजस्विता ने हाईस्कूल परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। तेजस्विता ने सामाजिक विज्ञान में 93, विज्ञान में 92, हिंदी में 90, अंग्रेजी 86 व गणित में 89 अंक प्राप्त किए हैं। तेजस्विता रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अमर बहादुर सिंह की बेटी है। मेधावी तेजस्विता के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय, राजकुमार भंडारी समेत सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जीआइसी ढोकाने में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 98.6 फीसद रहा। विद्यालय के दीपक चंद्र ने सबसे ज्यादा 86, रितु सनवाल ने 85.4, शैलेश जोशी ने 84, कंचन पांडे 82, मनीषा नेगी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।