PUBLIC HELP

लोगों को बांट रहे पानी व जूस
पिछले चार दिनों से लगातार चल रहा अभियान

गरमपानी : भाजपा नेता तारा भंडारी का सेवा ही संगठन के तहत लोगो को पानी तथा जूस वितरण कार्यक्रम लगातार जारी है। तारा लगातार लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।

बेतालघाट भाजपा के युवा नेता तारा भंडारी संक्रमण के दौर में लोगो की सेवा कर मिशाल कायम कर रहे है। गुरुवार को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत राजीव गांधी अभिनव विद्यालय बेतालघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक तथा वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंच जूस वितरण किया। बजार क्षेत्र में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी तथा वैक्सीनेशन को पहुंचे ग्रामीणों को भी जूस व पानी बांटा गया। तारा भंडारी के अनुसार क्षेत्र के खुशहाल सिंह बिष्ट ने पांच पेटी पानी का सहयोग किया। जूस की व्यवस्था तारा भंडारी खुद के खर्चे से उठाई। तारा के अभियान की कई लोगों ने सराहना की है। कार्यक्रम के दौरान तारा के कई साथी मौजूद रहे।