◾ बेतालघाट पुलिस की टीम ने उठाया एहतियातन कदम
◾ बिमार बुजुर्ग को भी स्टेचर की मदद से गाडी़ तक पहुंचाया
◾नदी किनारे रहने वाले लोगों को अर्लट रहने के निर्देश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

लगातार बारिश मुसिबत का सबब बन चुकी है। कोसी व बरसाती गधेरो के उफान में आने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। बेतालघाट के हल्दियानी व जावा तोक से बेतालघाट पुलिस की टीम ने चार परिवारों को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। एक बुजुर्ग को भी स्टेचर की मदद से बुजुर्ग के पैतृक गांव तक पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अर्लट रहने को कहा गया है।
बारिश अब आफत बनकर बरसने लगी है। लगातार बारिश से मुसीबतें खडी़ होने लगी है। खासतौर पर नदियों व बरसाती नालों के किनारे रहने वाले लोग परेशान हैं। बेतालघाट के समीपवर्ती कोसी नदी किनारे हल्दियानी व जावा तोक के चार परिवारों को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। नदी का प्रवाह तेज होने पर थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल की अगुआई में पुलिस टीम ने चार परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। गांव के बिमार बुजुर्ग त्रिलोक सिंह को पुलिस टीम ने स्ट्रेचर की मदद से मुख्य मोटर मार्ग तक पहुंचाया बाद में पुलिस के वाहन से बुजुर्ग को उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार नदी व बरसाती नालों के किनारे रहने वाले लोगो से अर्लट रहने को कहा गया है।