◾ पता लगाया जाएगा कौन – कौन से गांवों में ठगी का शिकार बने लोग
◾ गिरोह के कितने सदस्य अभी सक्रिय यह भी जांच के दायरे में
◾ पकड़ें गए आरोपितों को भेजा गया जेल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट में इनामी कूपन के नाम पर ठगी करने का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस आरोपितों का नेटवर्क खंगालने में जुटी गई है। पकड़ें गए आरोपितो ने कौन कौन से गांवों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया तथा गिरोह के कितने सदस्य अभी गांवों में सक्रिय हैं इसका भी पता लगाया जाएगा। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार तमाम बिंदुओं पर जांच शुरु कर दी गई है। वहीं पकड़े गए सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इनामी कूपन योजना का लालच देकर नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान देने का झांसा दे ठगी करने वालों के गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अब पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। बीते मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से सटे घिरौली गांव के ग्रामीण से ठगी का मामला सामने आया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ठगी करने वालों से कड़ी पूछताछ की तो कई अहम खुलासे हुए। पूछताछ में पता चला कि इनामी कूपन का झांसा दे लोगों को दिल्ली से सस्ते दामों पर लाकर नकली इलेक्ट्रॉनिक सामान पकड़ाया जाता। बकायदा इनामी कूपन धनराशि वसूलने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान के भी मनमर्जी से पैसे वसूले जाते। सामान न लेने पर गिरोह के सदस्य ग्रामीणों को डराते धमकाते भी थे। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए पांच आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वही अब जांच भी तेज कर दी गई है। पुलिस ठग गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि ठग गिरोह ने आसपास के कौन-कौन से गांवो में लोगों को ठगी का शिकार बनाया वही गिरोह के कितने सदस्य अभी भी सक्रिय हैं। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों से भी किसी भी ठग गिरोह की सूचना मिलने पर सूचना देने का आह्वान किया है वही अनजान लोगों के बहकावे में ना आने की अपील भी की है।