◾ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुई गोष्ठी
◾ यातायात के नियमों के पालन का किया गया आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बेतालघाट थाना परिसर में गोष्ठी हुई। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने यातायात के नियमों की जानकारी दें पालन का आह्वान किया। बताया कि 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा।
गुरुवार को थानाध्यक्ष मनोज नयाल की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने शिरकत की। मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ हुआ। थानाध्यक्ष ने कहा कि 33ंवां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी का उद्देश्य विशेष जागरूकता अभियान तेज करना है। वरिष्ठ नागरिक ही अपने परिवार के मुखिया होते हैं साथ ही समाज को सही दिशा में ले जाने में वरिष्ठ भूमिका निभाते हैं उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से भी लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। तेज गति के साथ ही नाबालिगों को मोटर वाहन ना देने, चौपाइयां वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, दोपहिया वाहनों का प्रयोग करते समय हेलमेट का इस्तेमाल करने की बात कही। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक मेहनाज अंसारी, पूरन बेलवाल, बाली राम, रमेश जोशी, पूरन नाथ, नंदन सिह, मदन सिंह, राजेंद्र, सिंह, फकिर सिंह, मनमोहन रौतेला, दीपक आदि मौजूद रहे।