= मिनी स्टेडियम में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए जाने पर चढ़ा पारा
= खिलाड़ी बोले अन्यत्र बनाया जाए वैक्सिंग सेंटर

(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र सिंह बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

मिनी स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल को कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए जाने को लेकर की सुगबुगाहट को लेकर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने रोष जताया है। खिलाड़ियों का कहना है कि पहले ही कोरोना संकट के कारण मिनी स्टेडियम बंद था जिससे खिलाड़ी प्रैक्टिस तक नहीं कर पाए अब वह मुश्किल स्टेडियम खोला गया है तो अब बैडमिंटन हॉल को वैक्सीन सेंटर बनाया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खिलाड़ियों की उपेक्षा की गई तो आंदोलन होगा।

तहसीलदार ने बैडमिंटन हॉल को कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया था। जिस पर खिलाड़ियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। खिलाड़ियों ने किसी अन्य स्थान पर कोविड वैक्सीन सेंटर बनाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। खिलाड़ियों का कहना है कि मिनी स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल लंबे समय से बंद था जिस कारण खिलाड़ी प्रैक्टिस ही नहीं कर सके और अब बैडमिंटन हॉल को वैक्सीन सेंटर बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। जो खिलाड़ियों के हितों से खिलवाड़ है। खिलाड़ियों ने एक स्वर में कहा है कि यदि मिनी स्टेडियम में कोविड वैक्सीन सेंटर स्थापित किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। खिलाड़ियों ने वैक्सिंग सेंटर अन्य स्थान पर बनाए जाने की मांग की है। उपेक्षा किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।