◾अनगिनत गड्ढों से बढ़ता जा रहा दुर्घटना का खतरा
◾ महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की अनदेखी से ग्रामीणों में नाराजगी
◾ मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की उठी पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ग्रामीणों क्षेत्रो को जोड़ने वाले मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहे हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। गांव के वासिंदे जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। कदम कदम पर गड्डे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। बेतालघाट – ओखलढुंगा – रामनगर मोटर मार्ग की बदहाल हालत कुछ ऐसी ही हकीकत बंया कर रही है।
बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से अमेल, मल्ला व तल्ला सेठी, लदासी, ओखलढुंगा, बवास, डौनपरैवा आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण बेतालघाट – ओखलढुंगा – रामनगर मोटर मार्ग विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से बदहाल हालत में पहुंच चुका है। कदम कदम पर गड्डे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं। कई बाइक सवार रपट कर चोटील तक हो चुके हैं। ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। रात के जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी कुंभकरणीय नींद में है। ऐसा लगता है मानो किसी बढ़ीं घटना का इंतजार किया जा रहा हो। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, बीडीसी ओखलढुंगा नंदन सिंह, ललित जोशी, हरीश जोशी, दयाल सिंह, दलिप सिंह आदि ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है।