◾ नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ दिया करार
◾ जल्द शर्त को समाप्त करने की उठाई मांग
◾उपेक्षा किए जाने पर दी आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन को आधार कार्ड में अंकित पते पर शिक्षा लेने संबंधी शर्त से कई नौनिहालों के प्रवेश परीक्षा से वंचित होने के अंदेशे से अब कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेतालघाट ने शर्त को अनुचित करार दे शर्त हटाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में आधार कार्ड में अंकित पते पर ही शिक्षा लेने संबंधी शर्त पर लोगों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। व्यापारियों, अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी मामले में मोर्चा खोल दिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने इसे नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ करार दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेखर दानी के अनुसार कई नौनिहाल दूसरे जनपदों में कोचिंग व शिक्षा ले रहे हैं पर उनका घर दूसरे जनपद में है एन वक्त पर कठिन शर्त रखें जाने से नौनिहाल प्रवेश परीक्षा से वंचित हो रहे हैं जो ठीक नहीं है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बालम सिंह बोहरा, तरुण कोहली, प्रेम सिंह भंडारी, विपिन, सुरेश आर्या ने इसे अनुचित करार दिया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द शर्त समाप्त नहीं की गई तो फिर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आंदोलन को विवश होगी।