= भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान
= भाजपा प्रत्याशी सरिता व पार्टी पदाधिकारियों ने किया स्वागत कार्यालय का भी शुभारंभ
= कांग्रेस के भी चुनाव अभियान ने पकड़ा जोर सुयालबाडी़ में कार्यालय खोला

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/अंकित सुयाल/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी समर्थको समेत भाजपा में शामिल हो गई। प्रत्याशी सरिता आर्या को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की । पार्टी प्रत्याशी सरिता आर्या व भाजपा पदाधिकारियों ने ब्लाक प्रमुख व उनके समर्थकों का स्वागत किया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भाजपा ही बेतालघाट क्षेत्र का विकास कर सकती है। एक महिला प्रत्याशी देकर भाजपा ने महिलाओ का सम्मान किया है।

शनिवार को बेतालघाट में भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्या ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही क्षेत्र के हरिनगर, ओड़ाबास्कोट, ऊचाकोट, रतोड़ा, मल्ली पाली, अमेल गांव में प्रचार कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। कहा कि आज एक अनुसूचित जाति की महिला को भाजपा ने सम्मान दिया है कहा की बेतालघाट के लोगो ने बेटी की तरह प्यार दिया है कार्यकर्ताओ का प्यार पाकर वह भाव विभोर है।ब्लाक प्रमुख आंनदी बधानी भी तीस समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई। वक्ताओं ने कहा कि ब्लाक प्रमुख के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस दौरान मंडल अध्य्क्ष प्रताप बोहरा,महामंत्री राजू जैड़ा, मनोज पडालिया, दलीप नेगी, दलिप बोहरा, तारा भंडारी विशन जंतवाल आनंद रावत, माधव सिंह बोहरा, विजय कुमार, भुवन नेगी, रोहित तिवारी, राम सिंह बोहरा, प्रेम महाराज, बहादुर सिंह नेगी, मदन नाथ गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, राधा बोहरा, अनिता बोहरा, ज्योति बोहरा, चित्रा जैड़ा आदि मौजूद रहे।

सुयालबाडी़ में खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय
कांग्रेस के चुनाव अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्या ने सुयालबाडी़ व आसपास क्षेत्रो में जनसंपर्क कर कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, जेडी कत्यूरा, मदन मोहन सुयाल समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।