= सम्मान यात्रा पहुंची बेतालघाट
= जांबाज वीर सपूतो के घर की माटी की गई एकत्र
= भावुक पल के गवान बने शहीदों के परिजन व क्षेत्रवासी
((( दलिप सिंह नेगी/मनोज पडलिया/अंकित सुयाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
देहरादून में बन रहे सैन्यधाम के लिए शहीदो के आंगन की मिट्टी एकत्र करने के कार्यक्रम के तहत सम्मान यात्रा बेतालघाट ब्लाक पहुंची। शहीदों के परिजनो ने भावुक पल में घर की मिट्टी सौपी। समूचा क्षेत्र भारत माता के जयकारों से गूंज उठा।
बुधवार को सम्मान यात्रा बेतालघाट, सिमलखा, बरधौ तथा कौरण गांव पहुंची। गांवो के लोगो ने भारत माता के जयकारो तथा भारत माता की आन, बान, शान में प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानी सपूतो के जयकारो के साथ सम्मान यात्रा में शिरकत की। सम्मान यात्रा के ब्लाक प्रभारी सूबेदार जगमोहन सिंह के नेतृत्व में यात्रा शहीद खेम चंद्र डौर्बी के बेतालघाट स्थित आवास पहुंची।शहीद की पत्नी प्रेमा देवी व अन्य परिजनो ने भावुक पल में घर की मिट्टी सौपी। बाद में बरधौ गांव स्थित शहीद बलवंत सिंह, सिमलखा स्थित चंदन सिंह तथा कौरण गांव निवासी शहीद खीम सिंह के घर के आंगन की मिट्टी एकत्र की गई। देहरादून में बनने वाले सैन्य धाम में वीर सपूतो के घर की आंगन की मिट्टी प्रयोग में लाई जाऐगी। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार बरखा जलाल, थानाध्यक्ष बेतालघाट बलवंत सिंह कंबोज, ब्लाक प्रमुख आंनदी बधानी,रंजन डौर्बी,राहुल अरोडा़,माधो सिंह बोहरा,मनोज पडलिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।