🔳 किसी भी आपदा से निपटने को तेज की तैयारियां
🔳 खतरे वाले स्थानों को चिह्नित कर छह बाढ़ चौकियां स्थापित
🔳 तहसील मुख्यालय में अस्तित्व में आया कंट्रोल रुम
🔳 सभी कर्मचारियों को 24 घंटे फोन खुले रखने के निर्देश
🔳 राहत व बचाव दल की विशेष टीमें गठित करने की भी तैयारी तेज
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

पहाड़ों में पल पल बदल रहे मौसम के मद्देनजर बेतालघाट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। संभावित आपदा से निपटने को प्रशासन ने अहतियातन तैयारियां तेज कर दी है। पहले चरण में खतरे वाले स्थानों को चिह्नित कर बाढ़ चौकियां तथा तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रुप स्थापित कर दिया गया है‌ तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है।
बरसाती मौसम में कोसी नदी तथा बरसाती नालों के उफान में आने तथा ग्रामीण सड़कों पर जगह जगह भूस्खलन होने से बेतालघाट क्षेत्र को हमेशा से नुकसान होता आया है। वर्ष 1993 व 2010 की आपदा ने कोसी घाटी में भारी तबाही मचाई। कई गांवों में आज भी आपदा के ज़ख्म हरे हैं। आगामी बरसात में आपदा से निपटने को प्रशासनिक स्तर पर होने वाली तैयारियां इस बार लगातार बदल रहे मौसम के रुख को देख जल्दी शुरु कर दी गई है। खासतौर पर बेतालघाट प्रशासन ने इस मामले में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। क्षेत्र में खतरे वाले अलग अलग स्थानों पर छह बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई है। गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों, युवक व महिला मंगल दल सदस्यों के मोबाइल नंबर जुटा लिए गए हैं ताकी कोई भी घटना होने पर दूरदराज क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क साध फिडबैक लेकर राहत व बचाव दल को समय पर घटनास्थल की ओर रवाना किया जा सके। पूरे क्षेत्र की सूचनाएं व जानकारियां एकत्र करने को बेतालघाट तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रुम भी स्थापित कर दिया गया है। बकायदा कंट्रोल रुम में कर्मचारियों की तैनाती को विभिन्न विभागों से भी संपर्क साधा जा रहा है। आपदा के दौरान राहत व बचाव दल के गठन को भी तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने, 24 घंटे मोबाइल फोन खुले रखने को कहा गया है। चेतावनी दी गई है की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया की आपदा से निपटने को गांवों के लोगों को जागरुक भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *