◾गर्भवती व भी धात्री महिलाओं को किया गया जागरुक
◾रामगढ़ ब्लॉक के कमोली आंगनबाड़ी केंद्र में हुई गोष्ठी
◾गांव में भी निकाली गई जनजागरुकता रैली

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के कमोली गांव में जागरूकता रैली निकाल लोगों को मोटे अनाज के फायदे गिनाए गए। आंगनबाड़ी केंद्र में हुई गोष्ठी में गर्भवती व धात्री महिलाओं को विभिन्न पौष्टिक आहार के बारे में भी जानकारी दी गई।
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कमोली में गोष्ठी हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता नेगी ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार की जानकारी के साथ ही समय समय पर होने वाले टीकाकरण की जानकारी दी। घर पर ही मोटे अनाज से तैयार किए जाने वाले मंडवा व झिगोरे का हलवा, पंजीरी, पुए, खीर आदि व्यंजन के बारे में बताया। कहा की मोटे अनाज में पौष्टिकता भरपूर है। बाद में केंद्र से गांव तक जनजागरुकता रैली निकाल लोगों को भी जागरूक किया गया। नौनिहालों के बेहतर स्वास्थ्य को टिप्स दिए गए। जंक फूड से दूर रहकर हरी सब्जियां, दूध, दलिया आदि विभिन्न पौष्टिक आहार लेने का आह्वान किया गया। इस दौरान नीमा कांडपाल, प्रेमा कांडपाल, हेमा कांडपाल, पार्वती देवी, संगीता, तुलसी जीना, कुसुम आदि मौजूद रहे।