bhagwat

= महिलाओं ने गांव में निकाली कलश यात्रा
= माता के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

(((अंकित सुयाल/कैलाश बुधलाकोटी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सोनगांव स्थित भगवती देवी मंदिर में पूजा अर्चना व कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का श्रीगणेश हो गया। भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा। कथा में पहले दिन ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ गया।
सोनगांव स्थित भगवती देवी मंदिर में गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली। सात किमी परिक्रमा के बाद मंदिर में भैरव जी का अभिषेक किया गया। धर्माचार्य बसंत पांडे तथा प्रकाश नैनवाल ने यजमान बालम सिंह, चंदन सिंह, प्रताप सिंह, दीवान सिंह, ईश्वर सिंह, जगत सिंह, पूरन सिंह आदि से धार्मिक अनुष्ठान पूरे करवाएं। पूजा अर्चना के बाद अचार्य गिरीश चंद्र पांडे ने माता पिता, गुरु देवता का वर्णन करते हुए जन्मदात्री माता की महिमा का गुणगान किया। कहा कि सच्चे मन से भगवान को याद करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कथा श्रवण को आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग पहुंचे। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। क्षेत्र के लोग सुबह से ही कारसेवा में जुटे रहे।