रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से तल्लाकोट गांव को बनाया जाना है मार्ग
ग्रब ग्रामीणों की बैठक के बाद तय होगा मार्ग का भविष्य
गरमपानी : विधायक निधि से तैयार होने वाली सड़क का कार्य अभी शुरु भी नही हुआ था की विवाद खडा़ हो गया।आनन फानन में रोड का कार्य रोक दिया गया अब ग्रामीणों की बैठक के बाद सड़क का कार्य शुरु होगा।
दरअसल रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से बेतालघाट ब्लॉक के तल्लाकोट गांव गांव के लिए तीन लाख रुपये की विधायक निधि से मोटर मार्ग प्रस्तावित है। रविवार को जैसे ही सड़क निर्माण के लिए लोडर मौके पर पहुंचा तो आसपास के गांव के लोग भड़क उठे। ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि बिना ग्रामीणों के सहमति व राय मशवरे से रोड निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि उपेक्षा की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। साफ कहा कि ग्रामीणों के राय मशवरे के बाद ही सड़क निर्माण शुरू होने चाहिए। ग्रामीणों को विरोध को देखकर निर्माण रोक दिया गया। अब ग्रामीणों की बैठक के बाद ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।