= संक्रमितो की संख्या पहुंची सोलह
= गांव में स्वैब के नमूने जुटाने को विशेष टीम का किया गया गठन
= जीआइसी के नौनिहालों व शिक्षकों का दोबारा की जाएगी सैपंलिग

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। पूर्व में 12 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब एक बार फिर जीआइसी रातीघाट के चार नौनिहाल कोरोना संक्रमित मिले है। लगातार बढ़ती कोरोना पॉजिटिवो की संख्या से स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्वैब के नमूने लेने की रफ्तार बढ़ा दी है।

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर पांव पसार लिए हैं। पूर्व में जीआइसी रातीघाट व भतरौजखान नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने तथा नौनिहालों के साथ स्वजनों के संक्रमित मिलने के बाद अब जीआईसी रातीघाट के चार और नौनिहालों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से एक रातीघाट, एक हरतपा, एक गरमपानी तथा एक पुराना चौरसा निवासी है। लगातार बढ़ रही कोरोना की संख्या से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीम का गठन कर संक्रमित नौनिहालों के स्वजनों के स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया है। फिलहाल सभी संक्रमितो को होम आईशोलेट कर निगरानी बढ़ाई गई है। वही अब जीआइसी रातीघाट में दोबारा शिक्षकों व छात्रों के स्वैब के नमूने जुटाने का कार्य तेज किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश अंत के अनुसार संक्रमितो की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशने का कार्य भी तेज कर दिया गया। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितो की संख्या 16 पहुंच गई है।
अजीज प्रेम जी फाउंडेशन ने बढ़ाए हाथ
गांव में लोगों को जागरूक करने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की सर्वे को अब अजीज प्रेम जी फाउंडेशन ने हाथ बढ़ा लिए हैं। बेतालघाट ब्लॉक की 77 ग्राम पंचायतों में लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक किया जाएगा। जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग सकी है उन्हें बकायदा गांव से वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया जाएगा। अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के केसी जोशी के अनुसार इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।