◾सही दवाई मिले इसके लिए सरकार ने फार्मासिस्ट की तैनाती का बनाया है नियम
◾मनमानी होगी खत्म, फार्मासिस्ट ही देगा दवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
दवाई की दुकान पर फार्मासिस्ट की तैनाती जरुरी कर दी गई है ताकी लोगों को सही दवाइयां मिल सके। सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। नियमों का पालन हो रहा है या नहीं इसके लिए जरुरी कदम भी उठाए जाऐगे। राहत की बात ये है कि अब लोगों को सही दवा मिल सकेगी। जिससे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होगा।
दवाइयों की दुकान संचालन में पहले भी कई ठोस नियम है पर अब सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख दवाइयों की दुकान में फार्मेसिस्ट की तैनाती आवश्यक कर दी है। नियमों के पालन को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। नियमों के पालन को बकायदा विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। अब महज दुकान में लाइसेंस लगाकर दवा वितरण नहीं होगी। नए नियमों को न मानने वाले व नियमों का उल्लंघन करने वालों का नपना तय माना जा रहा है।