= जीआइसी ढोकाने में सात दिवसीय एनएसएस शिविर जारी
= जीआईसी रातीघाट के एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
= बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लाक के जसिया घुना गांव जीआइसी रातीघाट के एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। वहीं जीआइसी ढोकने में एनएसएस के स्वयं सेवको ने विद्यालय परिसर के आसपास विशेष सफाई अभियान चला गंदगी का निस्तारण किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसिया घुना में जीआइसी रातीघाट के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए। योगासन, बोधिक सत्र के बाद रंगारंग कार्यक्रमों ने समा बांधा।बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवको को सम्मानित किया गया। बाद में जागरुकता रैली भी निकाली गई। उधर जीआइसी ढोकने में एनएसएस शिविर में प्रधानाचार्य बीके सिंह ने विद्यार्थियों को सामुहिक सहभागिता विषय पर विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों से कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने तथा समाज सेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम प्रभारी हरीश चंद शर्मा ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष तरुण कांडपाल, डा. मनोज गैडा, मोहन जोशी, तनय कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।