◾ चौड़ीकरण के कार्य में लगी मशीनो, डंपर व रोलर से आए दिन साफ हो रही बैटरी
◾डेढ़ माह में आठ बैटरियों पर हाथ साफ किए जाने से सख्ते में कार्यदाई संस्था के कर्मचारी
◾चौकी प्रभारी क्वारब ने किया जल्द खुलासे का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बैटरी चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। हाइवे चौड़ीकरण कार्य में लगे डंपर, रोलर व जेसीबी मशीन से आए दिन बैटरी चोरी हो रही है। चोर गिरोह के सक्रिय होने से कार्यदाई संस्था के कर्मचारी सख्ते में आ गए हैं। व्यापारियों ने भी मामले के खुलासे की पुरजोर मांग उठाई है। चौकी प्रभारी क्वारब ने जल्द मामले का खुलासा किए जाने का दावा किया है।
कुछ समय शांत रहने के बाद चोर गिरोह अब एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इस बार चोर गिरोह के निशाने पर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य में लगी मशीनें व डंपर आ गए हैं। बीती रात नैनीपुल क्षेत्र में खड़े रवीश भट्ट के रोलर से चोरों ने बैटरी उड़ा डाली। सुबह जब कर्मचारी काम पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ। कार्यकारी संस्था के तयैब खान के अनुसार डेढ़ माह के अंदर करीब आठ वाहनों से बैटरी चोरी कर ली गई है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है। डंपर, लोडर व रोलर से बैटरियां निकाले जाने से कार्य भी प्रभावित होता जा रहा है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना ने भी नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता ने मामले के खुलासे की पुरजोर मांग की है। इधर चौकी प्रभारी क्वारब बालकृष्ण आर्या के अनुसार मामले की जांच की जा रही है कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।