श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देख लिया गया निर्णय
गरमपानी डेस्क : कोरोना संक्रमण को देखते हुए अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नीब करौली बाबा का धाम कैंची अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर समिति व जिला प्रसाशन ने मंदिर में लगातार बड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर के गेट बंद करने का फैसला लिया।
शनिवार को मंदिर समिति ने मुख्य गेट पर रस्सी लगाकर गेट को बंद कर दिया है। मंदिर प्रबंधक विनोद जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा हर दिन बढ़ रहा है। वही मंदिर में बाबा के भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ रही थी। सरकार के आवाजाही पर रोक नही लगाने के कारण बाहरी राज्यो से भी भक्त दर्शनों के लिए लगातार पहुँच रहे थे। जिसपर फिलहाल मंदिर के कपाट को अनिश्चितकाल के लिए श्रदालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन व प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी सहयोग करने का आह्वान किया किया है।