vegetables

कांग्रेस कार्यकर्ता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गरमपानी : कोविड कर्फ्यू में लगातार बढ़ते सब्जी व फलों के दामों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाल सिंह मेहरा ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसडीएम को भेजे पत्र में मामले में कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम को भेजे पत्र में कृपाल सिंह मेहरा ने कहा है कि गरमपानी, खैरना, भवाली, बेतालघाट क्षेत्र में सब्जी व फलों के दामों में एकाएक वृद्धि कर दी गई है। जिस कारण सब्जी व फल गरीब की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दूरदराज के गांवों से लोग सब्जी व फल खरीदने बाजार पहुंचते पर मनमाने दामों में फल और सब्जी की बिर्की की जा रही है। मनमानी कीमते वसूले जाने से गरीब तबके के लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है जो ठीक नहीं है। कृपाल सिंह मेहरा ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। साफ कहा है कि यदि अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।