= चापड़ एकादश की टीम बनी उपविजेता
= सोनू मैन ऑफ द मैच जबकि नीरज जोशी चुने गए मैन ऑफ द सीरीज
= नगद धनराशि के साथ विजेता व उपविजेता टीम को दी गई चमचमाती ट्रॉफी
(((भीम बिष्ट/कुबेर जीना/महेंद्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
नव युवक मंगल दल के तत्वाधान में रामगड़ ब्लाक के प्यूडा़ गांव में स्थित खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बडैत एकादश की टीम ने जीत लिया। रोमांचक मुकाबले में बडैत की टीम ने चापड़ एकादश की टीम को 45 रन से शिकस्त दी।
प्यूडा़ गांव में स्थित खेल मैदान में दस हजार रुपये इनामी राशि वाली क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बडैत व चापड़ एकादश के मध्य खेला गय। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि ललित बिष्ट व सरपंच भीम बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। बडैत की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चापड़ एकादश की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। पूरी टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई। बडैत की टीम ने 45 रनों के अंतर से फाइनल मुकाबला जीत लिया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले बडैत की टीम के गेंदबाज सोनू को मैन ऑफ द मैच जबकि नीरज जोशी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम को दस हजार तथा उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान कुबेर बिष्ट, धर्मेंद्र बिष्ट, मोहित बिष्ट, शुभम, राहुल, हरेंद्र सिंह, जीवन बिष्ट आदि ने सहयोग किया।