◾ जाम से बिगड़ते चले गए कैंची धाम क्षेत्र में हालात
◾कई किलोमीटर लंबी लगी रही वाहनों की कतार
◾ पुलिस ने बामुश्किल सुचारू कराया यातायात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में पहले ही जाम बडी़ समस्या बन चुका है। मंगलवार सुबह रोडवेज बस ने वाहनों की रफ्तार रोक दी। दो घंटे बाद बमुश्किल यातायात सुचारू हुआ। चौकी पुलिस खैरना की टीम को भी जाम खुलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
कैंची धाम क्षेत्र में आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस टीम बमुश्किल यातायात सुचारू करने में जुटी हुई है मंगलवार सुबह अल्मोड़ा से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस में कैंची धाम क्षेत्र के समीप ही एकाएक तकनीकी खराबी आ गई। बस के हाईवे पर खड़े हो जाने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई। सेना के वाहनों के साथ ही कई बारात के वाहन भी जाम में फंसते चले गए। पहाड़ से तराई तथा तराई से बाहर जा रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे। बमुश्किल खराब रोडवेज बस को हाईवे के किनारे लगाया जा सका। जाम खोलने के प्रयास शुरू ही किया गए थे कि जल्दी निकलने के फेर में कई वाहन चालकों ने वाहन को आड़े तिरछे फंसा दिया। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई। बामुश्किल 11 बजे यातायात सुचारू हो सका तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती, मनोज धामी, बंसी लाल आदि यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे।