◾ नौनिहालों के भविष्य से खुलेआम हो रहा खिलवाड़
◾कहीं एकल तो कहीं व्यवस्था के तहत शिक्षक भेज कामचलाऊ है व्यवस्था
◾ गांवों के वासिदों में रोष आंदोलन की तैयारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित विद्यालयो का कोई सुधलेवा नहीं है। विभागीय अधिकारी विद्यालयों की ओर देखना ही नहीं चाहते या फिर स्थिति देखकर भी अनजान बने हुए हैं। लगातार बिगड़ते हालतो से गांवों में तेजी से पलायन हो रहा है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। गांवों के वासिदों ने जल्द शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त न करने पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान कर दिया है।
ब्लॉक के तमाम प्राथमिक, जूनियर तथा जीआइसी शिक्षको की कमी से जूझ रहे हैं। कई विद्यालयों में एकल शिक्षक तो कहीं व्यवस्था के तहत शिक्षक भेज बामुश्किल शैक्षणिक व्यवस्था संचालित की जा रही है। महत्त्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद तक रिक्त पड़ें है। सूदूर जाख गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में 32 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जबकि महज एक शिक्षक व्यवस्था संभाले हुए हैं। जबकि समीप ही बुधलाकोट स्थित विद्यालय में छह नौनिहालों के लिए दो शिक्षकों की तैनाती की गई है। शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष चंदन सिंह नेगी, भवान सिंह अधिकारी, प्रताप राम, पूरन सिंह, प्रेम सिंह, यशपाल आदि ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आरोप लगाया है की शिक्षा व्यवस्था बिगड़ने से गांवों से तेजी से पलायन हो रहा है जिसका जिम्मेदार शिक्षा विभाग है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।