= जाख गांव के व्यक्ति ने एसडीएम से लगाई गुहार
= गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर लगाया जान से मारने का आरोप
(((फिरोज अहमद/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव निवासी व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर उसको तथा उसके परिवार को जान से मारने का अंदेशा जताया है। कहा है कि कुछ लोग लगातार उसके परिवार को मारने के प्रयास में है। एसडीएम को पत्र भेज ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
जाख गांव के दीप सिंह ने एसडीएम कोश्या कुटोली विनोद कुमार को पत्र भेज कहा है कि गांव की कुछ व्यक्ति उसको व उसके परिवार को मारने का लगातार प्रयास कर रहे हैं पर वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे। बीते दिनों हरेला पर्व पर भी उसके घर पर घुसकर उसके व उसके परिवार को मारने का प्रयास किया गया। इससे पूर्व बिजली के करंट, एयर गन पिस्टल समेत अन्य तरीके से भी उस पर उसके व उसके परिवार पर हमला किए गए हैं। हमेशा उसे गांव छोड़कर जाने की धमकी दी जाती है। कहा जाता है कि यदि जल्द ही गांव छोड़कर नहीं गया तो उसको परिवार को मार दिया जाएगा। दीप सिंह ने एसडीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है साथ ही मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।