◾ काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करोली के दर पहुंचे विराट
◾ पत्नी अनुष्का व बेटी संग की पूजा अर्चना, बाबा की लीलाओं की ली जानकारी
◾ आश्रम का शांत माहौल अनुष्का को भाया
◾ खिंचडी़ खाकर घंटों धूंप में बैठा रहा परिवार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कैंची धाम के बाद काकडीघाट स्थित बाबा नीम करोली आश्रम में पूजा अर्चना की। मंदिर में ही भोजन किया। काफी देर मंदिर में बिताने के बाद विराट एक बार फिर गोपनीय ढंग से अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गए। विशेष बातचीत में विराट बोले की बाबा नीम करौली के आदेश पर ही बाबा के धाम पहुंचने का मौका मिला है।
बीते गुरुवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम पहुंचे मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शुक्रवार को एकाएक हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करोली आश्रम पहुंचे। बेहद गोपनीय ढंग से पत्नी अनुष्का व बेटी विरुष्का संग पहुंचे विराट ने मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी के प्रदीप साह भय्यू से विराट ने बाबा की लीलाओं की जानकारी ली। भारतीय क्रिकेटर की पत्नी अनुष्का ने कोसी नदी के तट पर स्थित आश्रम में साफ सफाई व शांत वातावरण की तारिफ की। पति विराट के साथ पूजा अर्चना की। मंदिर समिति सदस्यों के अनुसार अनुष्का ने ही काकड़ीघाट स्थित आश्रम देखने की इच्छा जताई थी। विशेष बातचीत में विराट बोले की बाबा का आदेश मिला और मैं परिवार संग चला आया। बताया की काफि अच्छा लगा। मन को काफिर शांति मिली है। कार्यक्रम बेहद गोपनीय बना रहा। खिचडी़ भंडारे में शामिल हुए। परिवार संग प्रसाद खाया। फोटो खिंचने तक की मनाही रही। विराट के पहुंचने की भनक लगते ही क्षेत्र के काफी लोग मंदिर पहुंच गए। लगभग तीन घंटे मंदिर में बिताने के बाद सभी लोग अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गए। इस दौरान जया प्रसाद, आंनद सिंह, अमित पाठक, विरेंद्र बिष्ट, मदन सुयाल, अस्मिता सुयाल, ललित फर्त्याल आदि मौजूद रहे।