🔳 15 जून को लगने वाले मेले में संभालते हैं अहम जिम्मेदारियां
🔳 विकेंड पर भी सुबह से शाम तक लग रही श्रद्धालुओं की कतार
🔳 बाबा नीम करौरी के जयकारों से गुंजायमान हुआ धाम
🔳 हनुमान चालीसा का पाठ कर देश दुनिया की सुख, शांति व समृद्धि को हुई प्रार्थना
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में स्थापना दिवस के नजदीक आने के साथ ही श्रदालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। अन्य राज्यों से कार सेवा को बाबा भक्त कैंची धाम पहुंचने लगे हैं। विकेंड पर भी बाबा के धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा।
हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम स्थित नीम करौरी आश्रम में बाबा भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राजनीति क्षेत्रों, खेल व फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियां बाबा की अनन्य भक्त हैं। देश विदेश से भी रोजाना बाबा भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं। रविवार को भी सुबह से ही श्रदालुओं की कतार लगी रही। बाबा नीम करौरी के जयकारों संग भक्तों ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर देश दुनिया की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए पुलिस व मंदिर समिति सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे‌। आगामी 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस में कार सेवा को अलग अलग राज्यों से बाबा भक्तों का कैंची धाम पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। वहीं स्थापना दिवस के भव्य आयोजन को मंदिर प्रबंधन भी तैयारियां तेज कर दी है। मंदिर प्रबंधन के शैलेश साह के अनुसार मंदिर में स्थापना दिवस तक अनवरत होने वाले हनुमान चालीसा पाठ का पाठ भी शुरु हो चुका है। श्रद्धालुओं की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। कारसेवा को पहुंचने वाले बाबा भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं बनाई गई है। बताया की स्थापना दिवस पर लगने वाले मेले में व्यवस्थाओं को लेकर जल्द ही पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के साथ भी बैठक प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *