◾चंद्र ग्रहण के कारण कैंची धाम के कपाट किए गए बंद
◾ ग्रहण पर भारी पड़ीं बाबा भक्तों की आस्था
◾ मुख्य द्वार के आगे बैठकर की देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

चन्द्र ग्रहण पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए पर कैंची धाम में बाबा भक्तों की आस्था चंद्र ग्रहण पर भारी पड़ीं। मंदिर के मुख्य गेट के बाहर बैठकर बाबा भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर देश प्रदेश की सुख समृद्धि व शांति को प्रार्थना की। बाबा नीम करौली के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।
मंगलवार को चंद्रग्रहण रहा। सुबह आठ बजे से सूतक काल शुरु हो जाने से मंदिरों को कपाट बंद कर दिए। हाईवे पर स्थित कैंची धाम में भी मंदिर के कपाट बंद कर मुख्य द्वार भी बंद कर दिया। रोजाना की तरह मंगलवार को भी तमाम बाबा भक्त कैंची धाम पहुंचे। मुख्य द्वार बंद होने के बावजूद बाबा भक्त निराश नहीं हुए। बाबा भक्तों ने मंदिर के मुख्य द्वार के समीप ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरु किया। बाबा नीम करौली का स्मरण कर मत्था टेका। सुख समृद्धि व शांति को प्रार्थना की। सुबह से शाम तक कैंची धाम पहुंचने वाले बाबा भक्त व पर्यटक मुख्य द्वार पर ही मत्था टेकते नजर आए। बाबा के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। कई भक्तों ने भजन कीर्तन भी किए।