= ग्राम पंचायतवार बच्चों के स्वास्थ्य की जांच शुरू
= सिमलखा गांव में 105 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच
(((पंकज भट्ट/ राहुल शर्मा/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की चेतावनी के साथ ही नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी गई है। बकायदा ग्राम पंचायतवार अभियान शुरू कर दिया गया है। बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव में लगे शिविर में 105 नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर कई नौनिहालों को दवाइयां भी बांटी गई।
कोरोना की दो लहरों से जंग लड़ने के बाद अब धरती के भगवान तीसरे लहर से निपटने को तैयारी में जुट गए हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतवार शिविर लगाकर 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर नौनिहालों को बेहतर उपचार देने के साथ ही हायर सेंटर भी भेजा जाएगा। लगातार निगरानी भी होगी। इसके लिए चार सदस्ययी दल बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर लगाएगा। शनिवार को सिमलखा गांव में लगे शिविर में नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सकों ने परिजनों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए साथ ही जागरूक रहने को कहा। सीएससी गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार तीसरी लहर में नौनिहालों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया है। चिकित्सा प्रभारी ने लोगों से नौनिहालों को चिकित्सा शिविरो ले जाकर स्वास्थ्य जांच कराने का आह्वान किया है। सिमलखा में लगे शिविर में डा. दीपक सती, फार्मासिस्ट गीता पांडे, जितेंद्र जोशी, आदि मौजूद रहे।