◼️स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत में विभिन्न कार्यक्रम
◼️नौनिहालों को बताए गए कोरोना से बचाव के तरीके

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय बेतालघाट में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय के नौनिहालों ने जन जागरूकता रैली निकाल लोगो को जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण को गंभीरता से कार्य करने का आह्वान भी किया गया।
शुक्रवार को बेतालघाट स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने के लिए गंभीरता से पॉलीथिन उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। नौनिहालों को कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई। विद्यालय के शिक्षक मोहन लाल व राजपाल नेगी ने विद्यार्थियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। बाद में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली भी निकाली गई। नौनिहालों ने क्षेत्रवासियों से प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करने के साथ ही गांवों में साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। इस दौरान दीपचंद त्रिपाठी, कुसुम पाल, राजकुमार भंडारी, प्रमोद प्रकाश, अमित जोशी, अलताब शाह, सत्यदेव, नागेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।