◾ विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहाल हुए सम्मानित
◾तहसील कोश्या कुटोली में कर्मचारियों ने भी ली शपथ

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। जीआइसी भुजान के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाली। लोगों से शतप्रतिशत मतदान का आह्वान किया। तहसील कोश्या कुटोली में तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्यालयों तथा सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। जीआइसी भुजान के नौनिहालों ने रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जागरूकता रैली निकाल क्षेत्रवासियों से शतप्रतिशत मतदान का आह्वान किया। विद्यालय में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भंवर सिंह व डा. संजीव अहलावत ने विद्यार्थियों से अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। बाद में चित्रकला, भाषण, निबंध, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई। पहले, दूसरे व तीसरे पायदान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भुपेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान हरि बाबू शाक्य, दीपक सिंह, ललित मोहन जोशी, पूरन सिंह रावत, रमेश चंद्र पांडे, धीरज कुमार, दीपा आर्या आदि मौजूद रहे। इधर तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय में तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कर्मचारियों को शतप्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।