◼️ बेतालघाट ब्लॉक के हरोली पंचायत भवन में हुई कार्यशाला
◼️सामाजिक आर्थिक योजना के विषय पर भी दी जानकारी
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के हरोली व सिमलखा गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय धोखाधड़ी व ठगी से बचाओ विषय पर जागरूक किया गया। केंद्र सरकार की सामाजिक आर्थिक योजना के विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई ।
बुधवार को हरोली स्थित पंचायत भवन में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड व राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के तत्वाधान में हुई कार्यशाला में रिस्पांस पर्सन शंभू दत्त जोशी ने सिमलखा तथा हरोली गांव में कार्यरत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को वित्तीय धोखाधड़ी व ठगी से बचाव को विभिन्न जानकारी दी गई। बताया कि इन दिनों साइबर ठगी अलग-अलग तरीकों से करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को बचाव के तौर तरीके बताए। बाद में भारत सरकार की सामाजिक आर्थिक योजना के विषय में जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया गया। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने तमाम सवाल पूछ जिज्ञासा शांत की। इस दौरान दीपक जोशी, मंजू बिष्ट, माया जीना, सुरेंद्र सिंह बोहरा, पूनम आदि तमाम महिलाएं मौजूद रही।