◾ बेतालघाट महाविद्यालय में एकदिवसीय कार्यक्रम में दी गई जानकारियां
◾नशे के दुष्परिणाम बता दूर रहने का किया गया आह्वान
◾ व्यक्तिगत जानकारियां इंटरनेट पर न डालने की अपील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के विषय पर जागरूक किया गया। नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी दे नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।
नेहरू युवा केंद्र नैनीताल की देखरेख में महाविद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य स्मिता सिंह व एसआई मेहनाज अंसारी ने की। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि दैनिक जीवन से जुड़ी चीजों पर युवाओं का मार्गदर्शन करना आवश्यक है ताकि वह अपने जीवन में उसे आत्मसात कर सकें। बीओबी की बैंक सहायक पूजा रावत ने बैंक से संबंधित जानकारी दी। साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी व उसके निवारण के बारे में बताया। एसआई मेहनाज अंसारी ने साइबर कानून व साइबर अपराध के विषय में जानकारी साझा की। नशा मुक्ति अभियान के बारे में युवाओं को जागरूक किया। प्राचार्य स्मिता सिंह ने युवाओं से व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट में डालने से बचने व उसके दुष्परिणाम बताए। कार्यक्रम का संचालन बबीता बोहरा ने किया। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष संदीप भंडारी, कोषाध्यक्ष ललिता, उपसचिव हर्षित रावत, विवेक कुमार, नवीन भंडारी, विजय, बबीता आदि मौजूद रहे।