= कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया उद्घाटन
= वाहन स्वामियों को मिलेगी राहत, नहीं जाना पड़ेगा हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में आइशर वाहनों का ऑथराइज सर्विस सेंटर खुलने से अब वाहन स्वामियों को राहत मिलेगी। सर्विस सेंटर के स्वामी रविराज सिंह बिष्ट ने बताया की सर्विस सेंटर खुलने से अब वाहनों स्वामियों को हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। भुजान स्थित सेंटर से ही बेहतर सेवा दी जाएगी।
सोमवार को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान क्षेत्र में आईसर वाहनों के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर का शुभारंभ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ने सर्विस सेंटर स्वामी को शुभकामनाएं दे उज्जवल भविष्य की कामना की। सर्विस सेंटर के स्वामी रविराज सिंह बिष्ट ने कहा कि सर्विस सेंटर खुल जाने से वाहन स्वामी लाभान्वित होंगे। अब वाहनों की सर्विसिंग के लिए हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा नहीं जाना पड़ेगा जिससे समय व पैसे की बचत होगी। भुजान स्थित सर्विस सेंटर में ही उचित दामों पर वाहनों का कार्य किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख धन सिंह रावत, आईसर सेंटर हल्द्वानी के स्वामी दिलीप अग्रवाल, अंकित साह, चंदन नैनवाल, ललित फर्त्याल, तारा सिंह बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, अनुराग बिष्ट, कपिल बोरा, कविराज बोरा आदि मौजूद रहे।