= हो रहा उत्पात, क्षेत्रवासी परेशान
= उठाई कार्रवाई की मांग, हो हल्ला गाली गलौज पर उतारू हो रहे शराबी
= जल्द कार्रवाई ना होने पर तहसील में धरने का ऐलान

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

बाजार क्षेत्र में शराबियों के आतंक से लोग परेशान हैं। जगह-जगह होटलों में जमघट लगा शराबी हो हल्ला मचा रहे हैं जिससे क्षेत्र का माहौल अशांत होने की आशंका बढ़ गई है। क्षेत्रवासियों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि समय रहते शराबियों के आतंक पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में स्थित कुछ होटलों में शाम होते ही शराबियों का जमघट लग रहा है। शराबी हो हल्ले पर उतारू हो रहे हैं। खुलेआम गाली गलौज दी जा रही है जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। होटलों के आसपास रहने वाले लोग भी परेशान हैं। कई बार शराबियों को टोकने के बावजूद कोई नहीं सुन रहा। शाम होते ही होटलों में शराबियों का जमघट लग रहा है बाद में शराबी आपस में लड़ने पर उतारू हो रहे हो हल्ला होने से क्षेत्र का माहौल अशांत होते जा रहा है कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है कि यही हालात रहे तो कभी भी क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। दो टूक चेताया है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो फिर तहसील कोश्या कुटोली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।