◾ग्रामीणों ने लगाया गुणवत्ताविहीन कार्यों का आरोप
◾ लोहाली- थुआब्लाक मोटर मार्ग का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्रामीण सड़कों पर लाखों रुपये की लागत से किया जा डामरीकरण उखड़ने से गांवों के वासिंदों में गहरा रोष व्याप्त है। लोहाली – थुआब्लाक मोटर मार्ग पर जगह जगह दम तोड़ता डामरीकरण गुणवत्ता विहीन कार्यों की हकीकत बंया कर रहा है। ग्रामीणों ने गुणवत्ताविहीन कार्यों पर नाराजगी जता आंदोलन की चेतावनी दी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली थुआब्लाक मोटर मार्ग पर कुछ दिनों पूर्व ही लाखों रुपये के सरकारी बजट से डामरीकरण का कार्य किया गया है पर अभी कुछ समय बीता ही था की जगह जगह डामरीकरण की परतें उखड़ने लगी है। थुआब्लाक क्षेत्र में डामर उखड़ने से बाइक सवारों के रपटने का खतरा बढ़ गया है‌ रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन डामरीकरण किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है की लाखों रुपये की सरकारी बजट से गुणवत्ता विहीन कार्य कर सरकारी बजट की बर्बादी की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी है की यदि जल्द गुणवत्ता युक्त डामरीकरण कर मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।