◾बदहाल सड़क पर खतरे के बीच आवाजाही बनी नियति
◾कभी भी बड़े हादसे का जताया अंदेशा
◾जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप गिनाई परेशानी
◾डामरीकरण करवाए जाने की उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले तड़ी – जिनौली – सकदीना मोटर मार्ग को बने 18 वर्षों का लंबा समय बीतने के बावजूद डामरीकरण न होने से गांवों के बासिदों मायूस हैं। व्यापारी नेताओं ने जिलाधिकारी वंदना को ज्ञापन सौंप मोटर मार्ग पर डामरीकरण करवाए जाने की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की बदहाल मोटर मार्ग पर कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के बसगांव क्षेत्र से सकदीना, जिनौली, तड़ी, नेगूडा़, पटोडी़ समेत तमाम गांवों को जोड़ने के लिए 18 वर्ष पूर्व स्पेशल कंपोनेंट प्लान के करोड़ों रुपये के बजट से दस किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। मोटर मार्ग का निर्माण तो कर लिया गया पर अब 18 वर्षों का लंबा समय बीतने के बावजूद मोटर मार्ग पर डामरीकरण नहीं हो सका है। ग्रामीण डामरीकरण की मांग उठाकर थक चुके हैं बावजूद कोई सुध नहीं ली जा सकी। बुधवार को बेतालघाट दौरे पर पहुंची जिलाधिकारी वंदना से व्यापारी नेता गजेंद्र नेगी व गोविंद नेगी की अगुवाई में ग्रामीणों ने मुलाकात की। ज्ञापन सौंप गांव की महत्वपूर्ण सड़क पर डामरीकरण की मांग उठाई। बताया की सड़क पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है डामरीकरण न होने से आए दिन बाइक सवार रपटकर चोटिल हो रहे हैं बारिश में हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे हैं। बदहाल सड़क पर कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा भी जताया। जिलाधिकारी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान नीरज बोहरा, जितेंद्र बोहरा, राकेश, दीपक चंद्र, प्रियंका नेगी, रिया, भगवत, रमेश आदि मौजूद रहे।