home

संयोगवश टल गया बड़ा हादसा
राजस्व पुलिस की टीम ने किया मौका मुआयना

गरमपानी : लगातार हो रही बारिश अब मुसीबत बनने लगी है। समीपवर्ती सूरीफार्म क्षेत्र में आवासी मकान भरभरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। संयोगवश कोई चोटील नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना किया।

लगातार बारिश अब परेशानी खडी़ करने लगी है। क्षेत्र के समीपवर्ती सूरीफार्म क्षेत्र में बारिश से आनंद गिरी का आवासीय मकान की छत भरभरा कर गिर गई। छत गिरने के वक्त घर के अंदर कोई नहीं था जिससे बड़ा हादसा टल गया। मकान गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। राजस्व पुलिस को भी सूचना दी गई। राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी व उप निरीक्षक विजय नेगी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से आनंद गिरि को नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।