🔳 खैरना स्थित केंद्र में हुई बैठक में अहम बिंदुओं पर चर्चा
🔳 सैंपल लेने, स्वास्थ्य जांच के साथ ही योजनाओं की भी देंगी जानकारी
🔳 आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड के लिए ग्रामीणों को करेंगी जागरुक
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
खैरना क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एएनएम गुंजन तिवारी व रेखा चिलवाल ने आशाओं को सौ दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता को अहम टिप्स दिए। अधिक से अधिक लोगों के स्वास्थ्य जांच का आह्वान किया। आभा व आयुष्मान कार्ड बनाने को लोगों को जागरुक करने की अपील भी की।
सोमवार को एनएम सेंटर खैरना में हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत चलाई जा रहे सौ दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान पर चर्चा हुई। आशा कार्यकर्ताओं से गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर सैंपल एकत्र करने, टीबी मरीजों को सरकार व विभाग से उपलब्ध योजनाओं की जानकारी देने तथा रिपोर्ट तैयार करने के बारे में बताया गया। एएनएम गुंजन तिवारी व रेखा चिलवाल ने स्वास्थ्य कर्मियों को अभियान की सफलता को गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया। आशाओं को आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाने को गांवों के लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। ग्रामीणों को विभिन्न बिमारी से बचाव की जानकारी देने की अपील भी की गई। इस दौरान हेमा आर्या, खष्टी देवी, पुष्पा जोशी, दीपा बिष्ट, विमला देवी, चंद्रा, हंसा जोशी, आशा देवी, पुष्पा जोशी, आशा बिष्ट आदि मौजूद रहे।