= वादाखिलाफी से फिर चढ़ने लगा पारा
= मंगलवार को कार्य बहिष्कार से होगी आंदोलन की शुरुआत
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सामान कार्य समान वेतन समेत तमाम मुद्दों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ रही आशा वर्करों का सब्र एक बार फिर जवाब देने लगा है। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा अब मंगलवार को एक बार फिर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया है।
सरकार की उपेक्षा से आशा वर्कर आहत है। आरोप लगाया कि सीएम ने बीस दिन में तमाम समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया था बावजूद एक महीने बीत जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। लगातार उपेक्षा की जा रही है। आशा वर्करों का आरोप है कि सरकार वादाखिलाफी पर आमादा है जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंगलवार को एक बार फिर कार्य बहिष्कार से आंदोलन की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए ब्लॉकवार रणनीति भी तैयार कर ली गई है।