◾ बीस हजार रुपये की धनराशि की लगी चपत
◾ वाहन चालक का फोटो लगा मांगे गए पैसे
◾ बगैर सोचे समझे सेना के जवान ने कर दिए गूगल पे

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

व्हाट्सएप प्रोफाइल पर स्थानीय लोगों की फोटो का इस्तेमाल कर पैसे मांगने के मामले में सेना का जवान साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया। जवान ने ठग के झांसे में आकर बीस हजार रुपये भेज दिए। बाद में जानकारी जुटाने पर उसे ठगी का अहसास हुआ। सेना के जवान ने ठगी की सूचना पुलिस को भी दे दी है।
दरअसल बीते कई दिनों से गरमपानी व रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित बजोल, बजीना, उपराडी़ आदि क्षेत्र के व्यापारियों व वाहन चालक के फोटो का इस्तेमाल कर परेशानी का हवाला दे लोगो से पैसे मांगने के कई मामले सामने आए। जागरूकता से की लोग ठगी से बच गए पर सेना का जवान साइबर ठगों के निशाने पर आ गया। समीपवर्ती बमस्यू गांव निवासी कमल मेहरा लद्दाख में तैनात हैं। कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी पर घर पहुंचा है। बीते रोज उसे मोबाइल पर बजीना निवासी मोहन देव का फोटो लगा व्हाट्सएप मैसेज आया। परेशानी में होने की बात कहकर चालीसा हजार रुपये मांगे गए। दूसरे ही दिन वापस लौटाने का संदेश भी भेजा गया। सेना के जवान ने बगैर सोचे समझे दस – दस हजार कर दो बार में बीस हजार रुपये की धनराशि व्हाट्सएप पर भेजे गए नंबर पर गूगल पै कर दिया। दूसरे दिन मोहन देव से पैसे मिलने की जानकारी ली तो मोहन देव ने मना कर दिया तथा पिछले कई दिनों से भेजें जा रहे मैसेज की जानकारी सेना के जवान को दी तब सेना के जवान को ठगी का अहसास हुआ। सेना के जवान ने मामले की सूचना पुलिस को दे मामले में कार्रवाई की मांग की है।