🔳दो चौकियों की पुलिस फोर्स व प्रशासन के अधिकारी भी जुटे
🔳 जेसीबी मशीन व लावा लश्कर देख बाजार में मचा हड़कंप
🔳मुआवजा लेने के बाद अतिक्रमण न हटाने से घंटो तक रही वाद विवाद की स्थिति
🔳भवन स्वामियों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम देकर वापस लौटी
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर चौड़ीकरण के जद मे आए आवासीय भवनों का मुआवजा दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण न हटने पर एनएच प्रशासन पुलिस व प्रशासन की टीम लेकर सुयालबाड़ी बाजार पहुंची। घंटो तक वाद विवाद की स्थिति बनी रही। बाद में एनएच प्रशासन की टीम ने भवन स्वामियों को दस्वावेज प्रस्तुत करने को मंगलवार तक का समय दिया। सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को हाइवे पर स्थित सुयालबाड़ी बाजार क्षेत्र में एनएच, पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। चौड़ीकरण की जद में आए आवासीय भवनों के स्वामियों से पूर्व में मुआवजा दिए जाने के बावजूद कब्जा न हटाने पर वार्ता की। विभागीय अधिकारियों ने तत्काल कब्जा न हटाने पर जेसीबी मशीन से कब्जा ध्वस्त करने की चेतावनी दी। भवन स्वामी व एनएच अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई। काफि देर तक हंगामा भी हुआ। बाजार के लोग भी जुट गए। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे ने तय मानक के अनुसार ही अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। घंटो की जद्दोजहद के बाद भूस्वामियों को मंगलवार तक अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नायब तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद, चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा, राजेंद्र सती आदि मौजूद रहे।