◼️विकास कार्यों के लिए बजट उपलब्ध न कराने का लगाया आरोप
◼️ बीडीओ को ज्ञापन सौंप लगाया अनदेखी का आरोप
◼️जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उपेक्षा से आहत ताडी़खेत ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सब्र आखिरकार जवाब दे गया। बीडीओ को ज्ञापन सौंप सदस्यों ने क्षेत्र की अनदेखी किए जाने तथा कार्ययोजना उपलब्ध कराए जाने के बावजूद बजट उपलब्ध ना कराए जाने का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को ताड़ीखेत ब्लॉक के कई क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक मुख्यालय जा धमके। बीडीओ को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप बताया कि लगातार उनकी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। वर्ष 2019 से नई पंचायत गठित होने से अब तक केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त व अन्य किसी योजना से कार्ययोजनाओं पर धनराशि स्वीकृत नहीं कराई गई है। लगातार क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। जो निंदनीय है। जिन क्षेत्र पंचायतों में विकासखंड स्तर पर कार्य करवाया भी जा रहा है तो वहां भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया जा रहा। बताया कि निर्माण कार्यों के बाद शिलापट पर संबंधित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नाम तक का उल्लेख नहीं किया जा रहा जिससे गांव के लोगों में भी भारी नाराजगी है। आरोप लगाया कि कई गांवों में निर्माण कार्य में क्षेत्र पंचायत सदस्य की संस्तुति की भी जरूरत महसूस नहीं की जा रही जो अन्याय पूर्ण है। बीडीसी सदस्यों ने मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी भी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य ईड़ा नैन सिंह करायत, बीडीसी जनौली त्रिभुवन फर्त्याल, बीडीसी चापड़ हेमा देवी, बीडीसी एरोली कमला देवी, बीडीसी दुगौडा़ ममता देवी आदि मौजूद रहे।