◾खैरना चौराहे के नजदीक बार में बरामद शराब दे रही यहीं संकेत
◾ सरकार को भी राजस्व का चूना लगाने का चल रहा खेल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

आबकारी विभाग की कार्रवाई में हुए खुलासे से इतना तो जरुर साफ हो गया है की खैरना क्षेत्र में शराब बार के नाम अवैध शराब बिक्री का कारोबार जोर पकड़ने लगा है‌‌। शराब बार की आड़ में अवैध शराब बिक्री से तमाम गंभीर सवाल खडे़ हो गए हैं। सरकार को भी खुलेआम राजस्व की चपत लगाई जा रही है‌।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सब स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में सप्ताह भर के अंदर आबकारी विभाग की छापेमारी में तहसील तथा खैरना चौराहे के समीप स्थित शराब बार में तीन लाख रुपये से भी अधिक की अवैध शराब बरामद कर शराब बार की आड़ में हो रहे शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यह हालत तब है जब अभी खैरना चौराहे पर स्थित बार को शुरु हुए दो महीने भी नहीं हुए हैं। शराब बार की आड़ में अवैध शराब के कारोबार से सरकार को भी राजस्व की चपत लगना लाजिमी है। क्षेत्र का माहौल खराब होने की आंशका बढ़ती जा रही है। बाजार के बीचोबीच स्थित बार में अवैध शराब का जखीरा कब और कैसे पहुंच रहा है यह भी सवालों के घेरे में है। आरोप है की बार में खुलेआम नियमों को ताक पर रख शराब बेची भी जा रही है साथ ही आसपास के गांवों में भी शराब तस्करी का अंदेशा है। क्षेत्रवासियों ने शराब बार की आड़ में हो रहे नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग उठाई है। चेतावनी भी दी है की यदि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाऐगा।